देहरादून: प्रापर्टी बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी खुड़बुड़ा निवासी मयूर जैरथ को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दो बिल्डरों व एक व्यक्ति के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में राजपुर और नेहरू कालोनी थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। मयूर जैरथ लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप रहा है। कोर्ट की ओर से जारी गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।
सोमवार को रायपुर थाना पुलिस ने उसे सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मयूर जैरथ का भाई अंशुल जैरथ जोकि हांगकांग में बैठा है, के खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जनवरी महीने में जारी किए गए थे। आरोपियों को अपने बयान दर्ज करवाने के लिए कई बार नोटिस भेजे गए थे, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। आरोपी मयूर जैरथ व उसके भाई अंशुल जैरथ के खिलाफ दो मुकदमे रायपुर और एक मुकदमा नेहरू कालोनी में दर्ज हैं।
आरोपियों ने जुलाई 2020 में मियांवाला निवासी मोहित बुटोला से आवासीय परियोजना के निर्माण के नाम पर 87 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इसके बाद हर्रावाला निवासी राकेश सुंदरियाल से जमीन दिलाने के नाम पर 65 लाख रुपये हड़प लिए। यह दोनों मुकदमे थाना रायपुर में दर्ज हैं। इसके बाद अक्टूबर में आमवाला नालापानी निवासी राजेश चौहान से जमीन दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये हड़प लिए और बाद में वह जमीन किसी और को बेच दी। पुलिस की ओर से बिल्डर मोहित बुटोला के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है।
More Stories
कोर्ट से मिली सशर्त जमानत का उल्लंघन करना बॉबी पंवार पर पड़ सकता है भारी!!
रैली से पहले बॉबी पंवार पर पुलिस का शिकंजा, नोटिस भेजकर 24 घन्टे के अंदर थाने बुलाया
देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, आरोपी सलमान गिरफ्तार