रुद्रप्रयाग: खराब मौसम के चलते केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर ने अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कर ली। इस दौरान हेलीकॉप्टर में सवार पांच लोगों की जान मुश्किल में आ गई थी, हालांकि सुरक्षित लैंडिंग के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। बताया गया कि केदारनाथ में धुंध छाए होने के कारण हेलीकॉप्टर को पैदल रास्ते में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट की सूझबूझ ने पैदल रास्ते में सफल इमरजेंसी लैंडिंग कराई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार बाबा केदारनाथ के दर्शन को जा रहे तीर्थयात्रियों के हेलीकॉप्टर ने जब धाम में उड़ान भरी तो धुंध लगने से विजीविलिटी कम हो गई। पायलट को आगे अंधेरा दिखा तो हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान पायलट की सूझबूझ ने केदारनाथ के पैदल रास्ते पर सफल लैंडिंग कराते हुए यात्रियों की जान बचा ली।

बताया जा रहा कि हेलीकॉप्टर ट्रांस हिमालय का है। मामले की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को हेली से बाहर निकाला गया। उधर युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने मामले में जिला प्रशासन, हेली कंपनी और पायलट से मामले में रिपोर्ट मांगी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया सभी यात्री सुरक्षित है।

More Stories
सहकारिता से खुले समृद्धि के द्वार, 11 लाख लाभार्थियों को बांटा 6957 करोड़ ब्याज मुक्त ऋण
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति निकेतन में फुट ओवर ब्रिज व घुड़सवारी क्षेत्र का किया लोकार्पण
सुबह-सुबह दरांती लेकर खेतों में पहुंचे दून के डीएम, कृषकों संग की फसल कटाई