देहरादून: पथराव और उपद्रव के आरोपी बॉबी पंवार समेत सभी युवाओं को सशर्त जमानत मिल गई है। बुधवार को सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट में बॉबी समेत सभी आरोपियों पर जानलेवा हमले की धारा लगाने और छह आरोपियों की जमानत रद्द करने की मांग पर हुई बहस। अदालत में अभियोजन की ओर से रखे गए घायल अधिकारियों के मेडिकल सर्टिफिकेट रखे गए।
इसका विरोध करते हुए बचाव पक्ष ने अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल, अनिल शर्मा, युवा अधिवक्ता शिवा वर्मा और अजय त्यागी ने कहा कि अधिकारी घायल थे तो बाद में ड्यूटी क्यों की। इसके बाद छह आरोपियों की जमानत रद्द करने पर कोर्ट में बहस हुई। अभियोजन ने बेल बॉन्ड ना भरने को आधार बताया। बचाव पक्ष ने पहला ऑर्डर जारी रखने की अपील की।
सीजेएम लक्ष्मण सिंह की कोर्ट में बॉबी समेत सात की जमानत पर अभियोजन और बचाव पक्ष में जोरदार बहस हुई। जिसके बाद पथराव और उपद्रव के आरोपी बॉबी समेत सभी युवाओं को जमानत मिल गई है।। देर रात सभी युवाओं को जेल से रिहा कर दिया गया। इसके साथ ही शर्त भी रखी है कि वह किसी आंदोलन में हिस्सा नहीं लेंगे।
![](https://garhnews.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230215-WA0050-576x1024.jpg)
More Stories
11 साल के मासूम की गला घोंटकर हत्या, 11 दिन बाद खुला राज, पिता से थी रंजिश
निर्भीक होकर करें मतदान, आदर्श आचार संहिता का रखे ध्यान
Breaking: मुठभेड़ में दो गो तस्करों को लगी गोली, बेरहमी से की थी गोवंश की हत्या