देहरादून: तीन मई से चार धाम के कपाट खुलने शुरू हो जाएंगे। दो सालों से कोविड काल के कारण चार धाम यात्रा बाधित रहने के कारण इस साल बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के चार धाम आने की संभावना जताई जा रही है। इसी बात को देखते हुए सरकार की ओर से चार धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की प्रतिदिन दर्शन के लिए संख्या निर्धारित कर दी है।
श्री बद्रीनाथ धाम में एक दिन में 15000 श्रद्धालु दर्शनों के लिए जा सकेंगे। इसके अलावा श्री केदारनाथ 12 हजार, श्री गंगोत्री सात हजार और श्री यमुनोत्री चार हजार श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है। सरकार की ओर से यह भी नियम जारी किए गए हैं कि चार धाम यात्रा रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक वाहनों का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को पर्यटन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
More Stories
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!
चट्टान के नीचे से आ रही थी आवाज, 09 घंटे चला SDRF का रेस्क्यू और फिर हुआ चमत्कार