देहरादून: आईपीएल में सट्टा लगाने का जुनून सेना के एक सिपाही पर इस कदर चढ़ा कि वह लुटेरा बन गया। ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसने शिमला बाइपास स्थित स्टेट बैंक इंडिया की शाखा से 10 लाख रुपये निकालकर ला रहे मिलिट्री इंजीनियर सर्विस के इंजीनियर व उनके पिता की आंखों में मिर्ची डालकर बैंक के बाहर से ही रुपयों से भरा बैग लूट लिया।
बैंक के बाहर खड़े लोगों ने जब उसका पीछा किया तो वह सात लाख छोड़ गया और बाकी तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उसे दिल्ली के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है। आरोपी सत्येंद्र जाट सेना का जवान है और जाट रेजीमेंट सेंटर, बरेली में तैनात है। आरोपी मूल रूप से झोझू खुर्द, चरखी दादरी जिला भिवानी, हरियाणा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अब तक आईपीएल में 40 लाख रुपये का सट्टा लगा चुका है। उसने अपने ही दोस्त से सेना में भर्ती करवाने के नाम पर सात लाख रुपये ठगे हैं।

More Stories
हाई प्रोफाइल मर्डर केस में फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी शूटर यूपी से गिरफ्तार
ब्लिंकिट से सामान मंगवा रहें तो सावधान, चोरी में डिलीवरी बॉय गिरफ्तार
नाभा जेल ब्रेक कांड में हथियार सप्लायर मो. आसिम असलहों के साथ गिरफ्तार