October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

एमकेपी कालेज में BA छात्रा ने खाया जहर, छात्रों में मचा हड़कंप, गंभीर हालत में छात्रा अस्पताल में भर्ती!!

देहरादून: शहर के बीचों बीच एमकेपी कालेज की बीए-तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगल लिया। नाजुक हालत में उसे दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस की मानें तो अभी तक जहर खाने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस उसके स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है। तलाशी के दौरान छात्रा के बैग से जहर की एक और शीशी बरामद हुई है।

शहर कोतवाली की धारा चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा के मुताबिक दोपहर करीब ढाई सूचना मिली कि एमकेपी की एक छात्रा ने जहर खा लिया है और उसकी हालत खराब हो रही है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां खड़ी छात्राओं व स्टाफ को हटाकर एंबुलेंस बुलाई और छात्रा को अस्पताल में दाखिल करवाया।

छात्रा की पहचान फरीदा निवासी सिंगल मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने स्वजनों से संपर्क कर लिया है, उन्हें अस्पताल बुलाया गया है। छात्रा की हालत गंभीर है जोकि अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। बयान दर्ज करने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर उसने जहर क्यों खाया है।

About Author