September 16, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

महिला पटवारी का सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार, दाखिल खारिज के लिए मांग रहा था घूस

देहरादून: हरिद्वार में तैनात महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका के सहायक को विजिलेंस ने 4500 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने खैरवाला शाहपुर हरिद्वार में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लॉट खरीदा था। जिसके दाखिल खारिज करने की संबंध में पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका की ओर से वर्ष 2023 में लगातार आश्वासन दिया जा रहा था।

09 अप्रैल को महिला पटवारी की ओर से सहायक के तौर पर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति अनुज कुमार ने इस कार्य के एवज में रिश्वत की धनराशि की मांग की। शिकायत के आधार पर विजिलेंस की ओर से एक टीम गठित की गई और बुधवार को तहसील हरिद्वार की महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका के सहायक के तौर पर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति अनुज कुमार को तहसील हरिद्वार कार्यालय परिसर से 4500 रुपए रिश्वत देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। निदेशक विजिलेंस डॉक्टर वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

About Author