देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मसूरी में होने जा रही है। शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व उनकी पत्नी साक्षी मसूरी पहुंच गए हैं। आइसीसी के चेयरमैन जय शाह समेत भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ियों के भी आने की चर्चा है। सभी खिलाड़ी सम्भवतः बुधवार को मसूरी पहुंचेंगे।
शादी के मसूरी का प्रसिद्ध सेवाय होटल बुक किया गया है। शादी के सभी कार्यक्रम मसूरी में ही हो रहे हैं। साक्षी पंत की शादी अंकित चौधरी से हो रही है और दोनों एक-दूसरे को पिछले नौ साल से जानते हैं। पिछले साल दोनों की लंदन में सगाई हुई थी। आज मेहंदी की रस्में हुई, जबकि शादी कल होनी है।
More Stories
यमुनोत्री दर्शन के बाद गंगोत्री जा रहा था हेलीकॉप्टर, गंगपानी क्षेत्र में हुआ क्रेश, पायलेट सहित 06 की मौत
दुःखद खबर: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 05 लोगों की मौत की आशंका
ऑपरेशन सिंदूर: धार्मिक स्थलों व इंटरस्टेट बॉर्डर पर बढाई निगरानी, भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट