November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

हादसा: गाजियाबाद से चकराता घूमने आए पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा, तीन पर्यटकों की मौत, एक घायल, रात 11 बजे हुआ हादसा, छह घण्टे बाद मिली हादसे की सूचना

Spread the love

विकासनगर: गाजियाबाद से घूमने के लिए देहरादून के चकराता आ रहे पर्यटकों का वाहन कालसी व साहिया के बीच गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन पर्यटकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूपबास घायल हो गया। पुलिस को छह घण्टे बाद हादसे की सूचना मिली। पुलिस व एसडीआरएफ ने शवों को खाई से निकाला।

शनिवार सुबह 06:45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुई कि कालसी से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना पर थाना कालसी से पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर कार न0 UP14 CA 3336 चकराता की ओर जा रहे थी, जिसमें 4 लोग सवार थे। घटना में 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई की उक्त सभी व्यक्ति गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे तथा रात्रि समय करीब 11:30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, इस दौरान वह उक्त वाहन से बाहर छटक गया, जिसे सुबह करीब 6:30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक द्वारा देखा गया तथा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु विकासनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है तथा मृतक व्यक्तियों के शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया है,

नाम पता घायल व्यक्ति :-

ज्ञानेंद्र सैनी पुत्र नरपत सिंह निवासी 361 मातीवाला, गाजियाबाद उम्र 48 वर्ष।

नाम पता है मृतक :-

1- ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद, उम्र- 27 वर्ष
2- सूरज कश्यप पुत्र नामालूम नि0- ग्राम दुघई, गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष
3- लवलीना वर्मा पत्नी निशांत वर्मा निवासी छोटा बाजार सहादरा, दिल्ली, उम्र 40 वर्ष।

About Author