देहरादून: पेपर लीक की साजिश रच रहे नकल माफिया गिरोह का उत्तराखंड की एसटीएफ ने भंडाफोड़ कर दिया है। दो नकलमाफिया को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जिन अभ्यर्थियों को पेपर दिया जाना था, उनमें से तीन की पहचान कर ली गई है जबकि अन्य की तलाश जारी है। प्रदेश के 624 केंद्रों पर वन विभाग में आरक्षी के 894 पदों के लिए रविवार (आज) होने वाली भर्ती परीक्षा से करीब 12 घंटे पहले उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने परीक्षा का पेपर लीक कराने व ब्लूटूथ डिवाइस के जरिये नकल कराने की साजिश रचने वाले गिराेह का भंडाफोड़ कर दिया।
एसटीएफ ने गिरोह के सरगना मुकेश सैनी व उसके सहयोगी सहायक प्रवक्ता रचित पुंडीर को गिरफ्तार किया है। सरगना व नकल माफिया मुकेश सैनी रुड़की में एमएस कोचिंग सेंटर का संचालक जबकि रचित पुंडीर हरिद्वार में एक निजी कालेज में सहायक प्रवक्ता है। एसटीएफ के मुताबिक, मुकेश व रचित ने तीन वर्ष पहले वर्ष-2020 में हुई वन आरक्षी की भर्ती परीक्षा में भी ब्लूटूथ से नकल कराई थी। इस मामले में तीन अभ्यर्थियों प्रदीप, अभिषेक निवासी नसीरपुर मंगलौर और अंकुल निवासी रायसी, लक्सर के नाम भी सामने आए हैं। इन्हें भी मुकदमे में नामजद किया गया है।
More Stories
इंस्टाग्राम पर किशोरी को मैसेज भेजने वाला राह सिंह निकला फरीद, शादी का बना रहा था दबाव
कोर्ट से मिली सशर्त जमानत का उल्लंघन करना बॉबी पंवार पर पड़ सकता है भारी!!
रैली से पहले बॉबी पंवार पर पुलिस का शिकंजा, नोटिस भेजकर 24 घन्टे के अंदर थाने बुलाया