चमोली: उत्तराखंड के चमोली में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जोशीमठ के सलूड़ में एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए। घायल घंटो तक खाई में तड़पते रहे लेकिन किसी को हादसे की सूचना नहीं मिली।
एसडीआरएफ को देर रात सूचना मिली कि एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया है। टीम ने देखा कि ऑल्टो सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी। टीम ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कार में पांच लोग सवार थे। शरण सिंह चौहान पुत्र माधो सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
ये हुए घायल
- सोभन चौहान(26) पुत्र पूरण सिंह चौहान।
- संदीप चौहान(30) पुत्र धर्म सिंह चौहान।
- सौरभ चौहान(20) पुत्र भरत सिंह। (सामान्य घायल)
- किशोर चौहान(28) पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान। (सामान्य घायल)
More Stories
शादी से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 03 साल के बच्चे सहित तीन की मौत
केदारनाथ मार्ग पर हादसा, बोलेरो खाई में गिरने से 14 घायल, एक की मौत, SDRF ने किया रेस्क्यू
रायपुर में ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को कुचला, देखिए वीडियो