देहरादून: चमोली के निजमुला घाटी के ईराणी गांव के निकट मैक्स खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि चालक सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों में दो ही हालत गंभीर बनी हुई है, जिनमें से दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है। चारधाम यात्रा के दौरान घोड़े खच्चर चलाने के लिए क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में केदारनाथ जाते हैं। रविवार को पाणा और ईराणी गांव के कुछ लोग घोड़े खच्चरों के साथ केदारनाथ के लिए निकले। रास्ते में उन्हें एक मैक्स वाहन मिला, जिसमें 10 युवक सवार होकर चमोली के लिए निकले। जबकि उनके कुछ साथी घोड़े खच्चरों को लेकर पीछे से पैदल आ रहे थे।
इन युवाओं को चमोली पहुंचकर रात को रहने और खाने की व्यवस्था करनी थी, लेकिन कुछ किमी चलने के बाद वाहन गांव के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे मैक्स खाई में जा गिरी। वाहन गिरने की आवाज सुनकर गाड़ी गांव के लोग मौके पर दौड़े और खाई में उतरकर घायलों को निकालना शुरू किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस और स्थानीय वाहनों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
चिकित्सकों ने संजय नेगी (24 साल) पुत्र कलम सिंह और टिकेंद्र राम (23 साल) पुत्र सबला राम दोनों निवासी ईराणी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बालप सिंह (26 साल) पुत्र हर सिंह, जसपाल सिंह (30 साल) पुत्र उदय सिंह, जगदीश सिंह वाहन चालक (23 साल) पुत्र कुंवर सिंह, सोहन कुमार (21 साल) पुत्र स्व. कुंदनी राम, मुकेश कुमार (22 साल) पुत्र गडरी राम, मनवर सिंह (24 साल) पुत्र मोहन सिंह, राहुल सिंह (22 साल) पुत्र स्व. धर्म सिंह, गोपी नेगी (18 साल) पुत्र कुंवर सिंह सभी निवासी ग्राम ईराणी और मनोज सिंह (26 साल) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम पाणा घायल हो गए हैं। जिन्हें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया। यहां से सोहन और बालप सिंह को रेफर कर दिया गया।
More Stories
हेट स्पीच : काली सेना से जुड़े तीन युवकों पर FIR
दिल्ली के तीन ब्लैकमेलर धरे, अश्लील फोटो बनाकर मांग रहे थे पैसे
बड़े स्तर पर निरीक्षक व दारोगाओं के तबादले, देर रात जारी हुई सूची