देहरादून: पलटन बाजार में कई दुकानों में चोरी के प्रयास के बाद दुकानदारों की सूचना पर पकड़ी गई आरोपी महिला ने पुलिस के साथ ही मारपीट कर दी। महिला ने पुलिस से गाली गलौच करते हुए महिला दारोगा के बाल पकड़ लिए। बड़ी मशक्कत के बाद महिला को अलग किया गया।
घटना के बाद पूरे बाजार में हंगामा मच गया और जैसे तैसे महिला को काबू में लिया गया। बाद में महिला ने अपने बेटे के बीमार होने का हवाला देकर खुद को बचाने की कोशिश में लगी रही। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जानकारी के मुताबिक महिला ने एक दुकान से एक मूर्ति और दो अंगूठियां चोरी की थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने महिला पुलिस पर ही हमला बोलते हुए महिला दारोगा के बाल पकड़ लिए।

More Stories
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी
PM मोदी के दौरे को लेकर फैलाई भ्रामक खबर, पुलिस ने किया मुकदमा