देहरादून: ट्रैप लगाकर विजिलेंस ने सोमवार को कालसी के जिस पटवारी को गिरफ्तार किया था वह रिश्वत के नोट ही निगल गया। नोटों को बाहर निकालने में विजिलेंस की टीम व चिकित्सकों की टीम जद्दोजहद में जुटी रही। जब रिश्वत के नोट बाहर नहीं निकले तो आनन-फानन में रात को पटवारी का सिटी स्कैन करना पड़ा।
कालसी तहसील में कोटी क्षेत्र के तैनात पटवारी गुलशन हैदर को विजिलेंस टीम ने 2000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था। पटवारी दो भाइयों के मूल निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस ने ट्रैप करते हुए उसे गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन पटवारी इतना शातिर निकला कि वह रिश्वत के 2000 रुपये ही खा गया। हालांकि विजिलेंस का कहना है उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं।
More Stories
पुलिसकर्मियों का कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग से कनेक्शन, दो सिपाही गिरफ्तार
हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने वाले हरियाणा के बदमाश ने दून में खुद को मारी गोली
घुसपैठ कर देहरादून पहुंची बांग्लादेशी महिलाएं, दून पुलिस की नजर से नहीं बच पाई