देहरादून: ट्रैप लगाकर विजिलेंस ने सोमवार को कालसी के जिस पटवारी को गिरफ्तार किया था वह रिश्वत के नोट ही निगल गया। नोटों को बाहर निकालने में विजिलेंस की टीम व चिकित्सकों की टीम जद्दोजहद में जुटी रही। जब रिश्वत के नोट बाहर नहीं निकले तो आनन-फानन में रात को पटवारी का सिटी स्कैन करना पड़ा।
कालसी तहसील में कोटी क्षेत्र के तैनात पटवारी गुलशन हैदर को विजिलेंस टीम ने 2000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था। पटवारी दो भाइयों के मूल निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस ने ट्रैप करते हुए उसे गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन पटवारी इतना शातिर निकला कि वह रिश्वत के 2000 रुपये ही खा गया। हालांकि विजिलेंस का कहना है उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं।

More Stories
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी
PM मोदी के दौरे को लेकर फैलाई भ्रामक खबर, पुलिस ने किया मुकदमा