देहरादून: राजपुर रोड स्थित साल पुरानी प्रतिष्ठित एलोरा बेकरी में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। बेकरी का जब दरवाजा खोला गया तो एकदम से धुंआ का गुबार बन गया, जिससे वहां मौजूद लोग डर गए। सुबह तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी रही।
शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे एलोरा बेकरी से लोगों ने धुंआ निकलता देखा, जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड व बेकरी मालिक को दी गई। मौके पर पहुंची फायर टीम ने जब बेकरी का दरवाजा खोला तो एकदम से धुंए का गुबार बाहर निकला। करीब दो बजे तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी रही, इसके बाद फिर सुबह सूचना मिली कि बेकरी से धुंआ निकल रहा है, इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम दोबारा मौके पर पहुंची। आग से बेकरी में रखा सामान जल गया व खराब हो गया।

More Stories
रजत जयंती पर PM ने 8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
रजत जयंती पर 10 जांबाज पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक
09 नवंबर को दून आएंगे पीएम मोदी, ट्रैफिक प्लान जारी, QR कोड से मिलेगी पार्किंग-रुट की जानकारी