January 2, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दिव्यांग बहन के सपनों की उड़ान को भाईयों ने दिए पंख, डोली में बैठाकर आधा किमी दूर पहुंचाते हैं परीक्षा केंद्र

Spread the love

हल्द्वानी: शैलकुमारी इंटर कॉलेज में एक दिव्यांग छात्रा को भाइयों द्वारा डोली में बैठाकर परीक्षा सेंटर ले जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। भाई-बहन के हौंसले की तारीफ करते हुए लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब अब जिला प्रशासन भी इस परिवार की मदद की बात कर रहा है।

ये वीडियो चमाली गांव की रहने वाली संजना और उसके दो भाई पारस और आकाश का है। संजना की इन दिनों परीक्षा चल रही है। चलने में असमर्थ संजना को उसके दोनों भाई डोली में बैठाकर आधा किलोमीटर दूर स्थित स्कूल तक पहुंचाते हैं। दिव्यांग संजना और उसके दोनों भाइयों की लगन और मेहनत की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। संजना के सपनों को पूरा करने का बीड़ा उसके दो भाइयों ने उठाया है। 

पारस और आकाश बहन को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए डोली का सहारा लेते हैं। परीक्षा के दिन दोनों भाई डोली में बहन को लादकर लोधियागैर से आधा किलोमीटर दूर स्थित शैलकुमारी इंटर कॉलेज तक पहुंचाते हैं। भाइयों के इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है।

About Author