देहरादून: उत्तराखंड पुलिस को 13वां DGP मिल गया है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ कैडर जॉइन करने के साथ ही पदभार भी ग्रहण करने जा रहे हैं। नए डीजीपी की ताजपोशी को लेकर पुलिस मुख्यालय में तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस को नया मुखिया मिलने के साथ ही PHQ स्तर पर भी कुछ बदलाव हो सकते हैं।
![](https://garhnews.com/wp-content/uploads/2024/11/1000797621-576x1024.jpg)
1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ इससे पहले एसएसबी में एडीजी पद पर तैनात थे। मौजूदा समय में वह सबसे वरिष्ठ हैं। सूत्रों की माने तो कार्यवाहक डीजीपी अभिनव को शासन में तैनाती मिल सकती है। अभिनव कुमार के पास ADGLO भी है ऐसे में किसी दूसरे ADG को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
More Stories
गो हत्यारे को करारा जवाब, सहसपुर में हुई मुठभेड़ में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
डकैती प्रकरण: तीनों पुलिस कर्मी सस्पेंड, थाना व सर्किल स्तर के अधिकारियों के शिथिल पर्यवेक्षण की जांच
सस्ते रेट पर डॉलर बेचने का झांसा देकर डाली डकैती, तीन पुलिसकर्मी सहित 07 गिरफ्तार