January 29, 2026

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

कोर्ट से मिली सशर्त जमानत का उल्लंघन करना बॉबी पंवार पर पड़ सकता है भारी!!

देहरादून: वर्ष 2023 में घन्टाघर पर हुए पथराव में बाबी पंवार सहित सात के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बॉबी पंवार व अन्य को इसी शर्त पर जमानत मिली थी कि वह किसी आंदोलन में हिस्सा नहीं लेंगे और ना ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचायेंगे। अब पुलिस इसी आदेश का इस्तेमाल बॉबी पंवार की गिरफ्तारी के लिए कर सकती है।

दूसरी ओर सूत्रों से पता चला है कि बॉबी पंवार ने गिरफ्तारी के डर से उच्च न्यायालय में अग्रिम याचिका दाखिल कर दी है। हालांकि इस पर सोमवार 11 नवम्बर को सुनवाई होनी है। ऐसे में दो दिन बॉबी पंवार के लिए भारी हो सकते हैं। आईएएस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार व गाली गलौच का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में धारा चौकी पुलिस ने नोटिस भेजकर शनिवार को तलब किया है।

About Author