देहरादून: शहर के बीचों बीच एमकेपी कालेज की बीए-तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगल लिया। नाजुक हालत में उसे दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस की मानें तो अभी तक जहर खाने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस उसके स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है। तलाशी के दौरान छात्रा के बैग से जहर की एक और शीशी बरामद हुई है।
शहर कोतवाली की धारा चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा के मुताबिक दोपहर करीब ढाई सूचना मिली कि एमकेपी की एक छात्रा ने जहर खा लिया है और उसकी हालत खराब हो रही है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां खड़ी छात्राओं व स्टाफ को हटाकर एंबुलेंस बुलाई और छात्रा को अस्पताल में दाखिल करवाया।
छात्रा की पहचान फरीदा निवासी सिंगल मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने स्वजनों से संपर्क कर लिया है, उन्हें अस्पताल बुलाया गया है। छात्रा की हालत गंभीर है जोकि अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। बयान दर्ज करने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर उसने जहर क्यों खाया है।
More Stories
श्री बद्रीनाथ व हेमकुंड यात्रा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकार्मिक सम्मानित
60 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, बिहार से किलो में नहीं कंटेनर से हो रही सप्लाई
DM ने देर रात की बार व पब की रेकी, कहीं ताला लटकाया तो कहीं दर्ज कराया मुकदमा