November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

घटनाओं का अनावरण करने में शहर कोतवाली व पटेलनगर सबसे फिसड्डी, एसएसपी ने कसे पेंच

Spread the love

देहरादून: शहर के बीचोबीच शहर कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी व अन्य चोरी की घटना को लेकर एसएसपी अजय सिंह काफी खफा हैं। उन्होंने घटना का अनावरण करने में कमी आने पर आपत्ति जताई और दो टूक शब्दों में कोतवाल को तत्काल घटनाओं का पर्दाफाश करने के निर्देश जारी किए हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र में सबसे बुरा हाल धारा चौकी क्षेत्र का है, जहां चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। कुछ समय पहले घण्टाघर के निकट आरजीएम प्लाजा में चोरों ने दुकान के शटर काटकर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए। पुलिस ने 16 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में पुलिस को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी। इनके बाद अब धारा चौकी से कुछ हो दूरी पर चोर ने अपर नगर आयुक्त के सरकारी वाहन से सरकारी दस्तावेज व नकदी चोरी कर ली। इस मामले में धारा चौकी पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी है। इसके अलावा क्षेत्र में वाहन चोरी की अनगिनत घटनाएं हो चुकी हैं।

बुधवार को एसएसपी अजय सिंह ने वर्ष 2024 के 07 माह के अपराधों की समीक्षा की।ई दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वालों की थपथपाई पीठ, वहीं शिथिलता बरतने वालों के पेंच भी कसे। इस दौरान डकैती की घटना के अनावरण तथा माल बरामदगी में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले डालनवाला कोतवाली व लूट की घटनाओं के अनावरण में अव्वल रहने वाले पटेलनगर पुलिस की पीठ थपथपाई।नकबजनी के अभियोगो में थाना प्रेमनगर तथा रायपुर का उच्चकोटी का प्रदर्शन रहने पर उनकी पीठ थपथपाई।

कोतवाली तथा पटेलनगर क्षेत्र में बडी वाहन चोरी की घटनाओ व अनावरण में आयी कमी पर जताई आपत्ति भी जताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रैफिक इनफोर्समेंट में थानो का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी को सख्त हिदायत दी। कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो के विरूद्व चालानी कार्यवाही में सीपीयू तथा ट्रैफिक पुलिस के प्रदर्शन में कमी आई है। इसमें सुधार के निर्देश जारी किए हैं।

About Author