July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, विसिलेंस ने किया ट्रेप

हल्द्वानी: विसिलेंस टीम ने प्राइवेट स्कूलों की कमियों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को न भेजने के एवज में रिश्वत लेने वाले प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा एवं सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों राजकीय प्राथमिक पाठशाला बासखेड़ा काशीपुर में नियुक्त हैं।

काशीपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूलो की चेकिंग के दौरान उनके स्कूल में मेंटेन किए जाने वाले रजिस्टरों में दोनों में कमियां पकड़ी थीं। इन कमियों की रिपोर्ट उच्च स्तर पर न भेजने के एवज में दस हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसकी शिकायत सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) सेक्टर हल्द्वानी से की गई थी।

प्रथमदृष्ट्या आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने बृहस्पतिवार को दिनेश शर्मा व अंकुर प्रताप को शिकायतकर्ता से दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

About Author