October 17, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

बर्फ देखने आए 25 पर्यटक वाहनों के अंदर फंसे, SDRF जवान बने मसीहा, सबको सुरक्षित बाहर निकाला

Spread the love

देहरादून: बाहरी राज्यों से बर्फ देखने चकराता पहुंचे करीब 25 पर्यटक वाहनों के अंदर ही फंस गए। उन्होंने निकलने की कोशिश की लेकिन वाहन फिसलने के खतरे को देख बाहर नहीं निकल पाए। मसीहा बनकर पहुंचे SDRF के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद पर्यटकों को बाहर निकाला।

सोमवार सुबह थाना चकराता की ओर से SDRF को सूचित किया गया कि त्यूणी मोटर मार्ग पर चकराता से लगभग 12 किलोमीटर आगे एक वाहन बर्फबारी से बाधित हुए मार्ग में फंसा हुआ है जो फिसलन के कारण निकल नही पा रहा है। सूचना प्राप्त होते ही ASI मनीष चौहान के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। सड़क पर अत्यधिक बर्फ होने के कारण वाहन आगे ले जाना संभव नही हो पा रहा था इसलिए रेस्क्यू टीम पैदल ही मौके के लिए रवाना हो गयी। रास्ते मे करीबन 6-7 वाहन मार्ग बाधित होने के कारण फंसे हुए थे।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच फंसे हुए वाहनों को सुरक्षित किनारे लगवाया साथ ही लगभग 25 लोगों को वाहनों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

About Author