कोटद्वार : भाजपा विधायक दिलीप रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक अफसर को मुक्का दिखाते नजर आ रहे हैं। हनुमान भक्त भाजपा विधायक दिलीप रावत की परिवहन विभाग के अफसर झड़प हो गई। उन पर धमकाने का भी आरोप है। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है।, जिसके बाद अब उन्होंने मामले में अपनी सफाई दी।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा विधायक दिलीप रावत अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे अधिकारी के पास पहुंचते हैं। यहां पर कई अन्य लोग भी मौजूद हैं। इनके सामने ही विधायक अफसर को मुक्का दिखाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक ने कहा कि हमारे यहां कोटद्वार में सिद्धबली का मेला चल रहा है और इसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं।
उनका कहना है कि उक्त अधिकारी सुबह से लोगों से अवैध वसूली करने लगे। साथ ही एक व्यक्तिगत आदमी के साथ वह अवैध वसूली कर रहे थे। मंदिर समिति के लोगों ने और स्वयंसेवकों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो अधिकारी उनके साथ अभद्रता करने लगे। इसके बाद लोगों ने मुझसे इसकी शिकायत की तो अफसर मुझसे भी अभद्रता करने लगा।
More Stories
बेंगलुरु की तर्ज पर उत्तराखंड में यातायात की समस्याओं से निपटेगा एआइ, ट्रैफिक वाल्यूम का करेगा आंकलन
BIG NEWS: सेंट जोजेफ की लीज जमीन वापस लेगी सरकार, पैमाइश को स्कूल पहुंची टीम!!
चट्टान के नीचे से आ रही थी आवाज, 09 घंटे चला SDRF का रेस्क्यू और फिर हुआ चमत्कार