पाबौ : पाबौ के निकट हुई कार हादसे में लापता चार युवकों में एक युवक का शव पुलिस ने पांचवें दिन नयार से बरामद कर लिया है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है। जबकि तीन अन्य युवकों का अभी तक तक पता नहीं चल सका। 21 सितंबर की रात पाबौ से 200 मीटर आगे एक कार नयार में गिर गई थी। इस दौरान पुलिस ने घटना वाले दिन ही एक युवक का शव बरामद कर लिया था, जबकि उसके चार साथी लापता थे।
पांच दिन से पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस के जवान युवकों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। सोमवार को फिर नायर नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान टीम ने एक शव बरामद किया। शव की शिनाख्त के लिए लापता युवकों के परिजनों को बुलाया गया। जिन्होंने मृतक की पहचान अमनदीप निवासी चिपलघाट के रूप में की। पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है। तीन अन्य युवकों की तलाश के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
More Stories
तजुर्बेकार इंस्पेक्टर को मिली पटेलनगर कोतवाली की जिम्मेदारी, नया शहर कोतवाल भी मिला
ऑपरेशन सिंदूर: हाई अलर्ट पर दून पुलिस, CM बोले कोई चुनौती देगा तो घर मे घुसकर मारेंगे
24 घंटे में कार लूट के चार बदमाश गिरफ्तार, SSP की सख्ती ने रोकी बड़ी वारदात