July 3, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

श्री बद्रीनाथ धाम में ईद की नमाज को लेकर हिंदू संगठनों व तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध, कहा क्षेत्र में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए

चमोली : श्री बद्रीनाथ धाम में ईद त्यौहार के दौरान नमाज को लेकर हिंदू संगठनों के साथ व्यापारियों और तीर्थ पुरोहित ने बैठक कर एतराज जताया है। पंडा पंचायत, व्यापारियों, तीर्थ पुरोहितों ने बैठक कर कोतवाली पुलिस को कहा कि बद्रीनाथ धाम सहित आस पास के क्षेत्र में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बद्रीनाथ महायोजना में लगे ठेकेदारों, कंपनियों के अधिकारियों पंडा पंचायतों, व्यापारियों की बैठक की है। 

बैठक में पंडा पुरोहितों ने कहा कि कई बार मुस्लिमों की ओर से बद्रीनाथ धाम में गुपचुप तरीके से नमाज अदा करने की बातें सामने आई थी। बद्रीनाथ धाम में कोरोना लाकडाउन के तहत मजदूरों की ओर से एक सरकारी निर्माणाधीन भवन में कथित रुप में नमाज अदा किए जाने की बात सामने आई थी, तब प्रशासन ने घटना से इनकार किया था और बताया था कि ये मजदूर इस भवन में अस्थायी रूप में रहकर बद्रीनाथ महायोजना के कार्यों में मजदूरी करते हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से आयोजित बैठक में बद्रीनाथ धाम में महायोजना व अन्य कार्यों में कार्य कर रहे ठेकेदार व मजदूरों ने साफ किया कि मुस्लिम समुदाय के लोग त्योहार मनाने को लेकर अपने घर या जोशीमठ जा रहे हैं।

About Author