February 10, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दहशत : सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक सड़क पर आ धमका हाथियों का झुंड, हाथियों को देख राहगीरों में मची अफरा-तफरी, 30 मिनट तक रहा हाईवे बाधित

Spread the love

कोटद्वार: कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के ठीक सामने अचानक हाथियों का झुंड मुख्य मार्ग पर आ धमका। एक के बाद एक हाथी जंगल से निकलकर हाईवे पर आ गए और काफी देर तक वहीं रुके रहे। हाथियों को सड़क पर देख वहां राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तुरंत ट्रैफिक रोका। इस दौरान करीब 30 मिनट तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

कोटद्वार से दुगड्डा के बीच कई जगह हाथियों का कोरिडोर है जहां से हाथी अकसर विचरण करते रहते हैं। वीरवार को हुई इस घटना का राहगीरों ने हाथियों का वीडियो भी बनाया। काफी देर तक झुंड टस से मस नहीं हुआ। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वनकर्मियों ने हाथियों को नीचे खोह नदी में खदेड़कर हाईवे पर यातायात सुचारू किया। वनकर्मियों का कहना है कि हाथी दिखने पर घबराएं नहीं तुरंत वाहन को रोक दें।

About Author