खेल: भारत ने अंडर-19 क्रिकेट में इस बार भी अपनी बादशाहद कायम रखी है। टीम ने एक और बार विश्व कप पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने पांच फरवरी एंटीगुआ, नार्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.5 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में भारत ने 47.4 ओवर में 6 विकेट पर जीत का लक्ष्य हासिल किया। भारत ने पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया है।इंग्लैंड ने इस फाइनल के महा मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 61 रन पर ही इंग्लिश टीम के 6 बल्लेबाजों को वापस भेज दिया। जेम्स रा ने एक छोर थामे रखा और 95 रन की पारी खेल टीम को 189 रन तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट जरूर गंवाए लेकिन फिर भी संभली नजर आई और दबाव के बिना जीत के लक्ष्य तक पहुंची।
More Stories
उत्तराखंड के लाल हर्षवर्धन ने किया कमाल, राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता कांस्य
उत्तरांचल प्रेस क्लब का क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, SSP ने चौका मारकर किया टूर्नामेंट का उद्घाटन
उत्तराखंड पुलिस की टीम ने हैदराबाद में बचाया धमाल, झटके छह मैडल, डीजीपी ने की घोषणा