December 26, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

देहरादून-दिल्ली हाईवे पर वाहन टकराने से पुलिस व आर्मी हुई आमने-सामने, आधे घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Spread the love

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में देहरादून दिल्ली हाईवे पर पुलिस और आर्मी के जवानों बीच पहले तो जमकर बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। यह पूरा विवाद गाड़ी टकराने को लेकर शुरू हुआ था। वहीं, कुछ स्थानीय लोग भी आर्मी जवानों के समर्थन में खड़े हो गए। करीब आधा घंटा सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिसके कारण सड़क पर जाम लगा रहा।दरअसल, ये पूरा विवाद रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में देहरादून-दिल्ली हाईवे पर हुआ था। 

जानकारी के मुताबिक, सामान से भरा हुआ आर्मी का ट्रक दारोगा की गाड़ी से टकरा गया। सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट का आरोप है कि वो कोर्ट से आ रहे थे, तभी पीछे से आ रहे आर्मी के ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मारी दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनका कार का टायर भी फट गया, लेकिन टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर रुकने को तैयार नहीं था। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे आर्मी के ट्रक को रोक लिया।

सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट का कहना है कि जब उन्होंने आर्मी ट्रक में सवार सेना के जवानों को वाहन सहित थाने चलने के लिए कहा तो वो बिगड़ गए और उन्होंने उनकी साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। ऐसे में सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों के बीच इसी को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह बिष्ट का कहना है कि इस दौरान वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और उन्होंने सेना के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी बीच मौका पाकर सेना के जवान ट्रक लेकर वहां से निकल गए। दरोगा अनिल बिष्ट ने बताया कि मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाया जाएगा।

About Author