रुड़की: रुड़की में चलती कार में मां के सामने छह साल की बेटी के साथ कार सवारों ने गैंगरेप किया। घटना के बाद मां और बेटी को कार सवार गंगनहर पटरी के पास छोड़कर फरार हो गए। महिला ने किसी तरह कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मासूम को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा।
रात भर पुलिस ने कार सवारों की तलाश की, लेकिन कार सवारों का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मंगलौर सीओ ने भी शनिवार को कलियर थाने पहुंचकर संदिग्धों से पूछताछ की है। कलियर क्षेत्र निवासी महिला अपनी छह साल की बेटी के साथ रुड़की की ओर आ रही थी।
शुक्रवार रात के समय कोई साधन नहीं मिलने पर महिला ने एक कार को हाथ देकर रुकने का इशारा किया। कार थोड़ी आगे चलकर रुकी और मां-बेटी को कार में लिफ्ट देने के लिए बैठा लिया। बताया जा रहा है कि कार सवारों ने रास्ते में मां को आतंकित कर मासूम के साथ गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार मां और बेटी को गंगनहर पटरी के पास छोड़कर फरार हो गए। लहूलुहान हालत में महिला अपनी बेटी को किसी तरह कोतवाली लेकर पहुंची। पुलिस ने मासूम को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा।

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन