कोटद्वार: ईद के दिन घूमने गए छह लोग दुगड्डा स्थित दुर्गा मंदिर के निकट नदी में डूब गए। इनमें से चार की मौत हो गई जबकि दो सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर दूगड्डा के पास नीचे खाई में नदी में कुछ लोग पानी में डूब रहे हैं। सूचना पर तत्काल चौकी से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पानी से कुल 6 व्यक्तियों को बाहर निकाला गया। मौके पर 108 को बुलाया गया जिसमें से 4 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मृतक के नाम
1 -नदीम पुत्र अनीश उम्र 42 वर्ष
2 -जेब पुत्र शाहिद उम्र 29 वर्ष
3- गुड्डू पुत्र शाहिद उम्र 24 वर्ष निवासी गण नियर पुलिस चौकी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश
4- गालिब पुत्र खालिद उम्र 15 वर्ष निवासी शेखी सराय नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश
घायलों में सलमान व शहबाज निवासी पुलिस चौकी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

More Stories
मुआवजे के एवज में रिश्वत लेने वाला अमीन गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई
करोड़ो रूपये लेकर भागे बिल्डर शाश्वत गर्ग व उसकी पत्नी पर ED का शिकंजा
SSP मणिकांत मिश्रा का एक्शन मोड जारी, हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार