April 25, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

पुलिसकर्मी ने पहले पत्नी का हाथ तोड़ा, फिर जान से मारने के लिए अस्पताल पहुंचकर किया चाकू से वार, थाने में किया सरेंडर

Spread the love

ऋषिकेश: पुलिस लाइन हरिद्वार में तैनात सिपाही दिनेश ने बुधवार की रात को अपनी पत्नी अनीता के साथ मारपीट कर उसको बुरी तरह से घायल कर दिया। महिला के हाथ में फ्रैक्चर और अन्य गंभीर चोट आई हैं। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा था। गुरुवार को सिपाही ने अस्पताल पहुंचकर उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया। आरोपी सिपाही ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।

कोतवाल ऋषिकेश रवि सैनी ने बताया कि सिपाही दिनेश पुत्र मदन सिंह पुलिस लाइन हरिद्वार में तैनात है। आरोपी ने बीते बुधवार की रात को अपनी पत्नी अनीता (30) के साथ मारपीट कर उसको बुरी तरह से घायल कर दिया था। महिला के हाथ में फ्रैक्चर और अन्य गंभीर चोट आई हैं। जिसके बाद महिला के परिजनों ने उपचार के लिए उसको एसपीएस राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने महिला के पिता तोताराम पुत्र छोटेलाल निवासी गांव सरस्वाड, टिहरी गढ़वाल की तहरीर पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था।

गुरुवार शाम को सिपाही दिनेश एसपीएस राजकीय अस्पताल पहुंचा। उसने यहां ट्रामा सेंटर भर्ती अपनी पत्नी को धमकाया और गाली गलौज करने लगा। इसके बाद अचानक दिनेश ने चाकू निकाल लिया और पत्नी की गर्दन पर हमला कर दिया। महिला और आसपास मौजूद मरीजों ने जब शोर मचाया तो सिपाही मौके से भाग गया। इसके बाद सिपाही सीधा कोतवाली पहुंचा और कोतवाल रवि सैनी के सामने सरेंडर कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला से पूछताछ के बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। महिला की हालत खतरे से बाहर है।

About Author