December 17, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा नशा तस्कर, बचने के लिए भागा था दुबई

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशामुक्त उत्तराखंड अभियान को साकार करने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। कोरियर के माध्यम से देहरादून में हाई प्रोफाइल नशा सप्लाई करने वाले तस्कर को प्रेमनगर थाना पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उसके तीन साथियों को जब दून पुलिस ने LSD व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया तो वह दुबई भाग गया और नौकरी करने लगा। तस्कर के दुबई भागने की सूचना पाते ही पुलिस ने उसके खिलाफ गैर जमानत वारंट लिए और घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू करते हुए इनामी राशि जारी की। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। खुद को घिरता देख वह वापस दिल्ली पहुंचा जहां एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि थाना प्रेमनगर पुलिस ने 28 अप्रैल 2024 को फन एंड फूड बिधौली के पास से तीन नशा तस्कर रजत भाटिया, क्रिश गिरोठी व शिवम अरोड़ा को 43 ग्राम एलएसडी व 06 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि हम्माद अली नाम का तस्कर उन्हें एलएसडी व स्मैक कोरियर के माध्यम से भेजता था। हम्माद अली को वह यूपीआई के माध्यम से धनराशि आनलाइन भेजते थे। तीनों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रकाश में आए हम्माद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने लगातार आरोपी के घर, रिश्तेदारों व अन्य संभावित स्थानों में दबिश दी लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार फरार चल रहा था। आरोपी के बारे में जानकारी ली तो फरार चल रहे हम्माद अली निवासी आलमपुरा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी बंगलुरू कर्नाटक उम्र 26 वर्ष की फोटो, मोबाइल फोन नंबर व पासपोर्ट की जानकारी मिली। जानकारी मिली कि शातिर हम्माद वर्तमान में दुबई में रह रहा है। पुलिस टीम ने आरोपी के विरुद्ध रेड कार्नर नोटिस जारी कराया गया।

इनाम व कुर्की का नोटिस किया जारी

एसएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। वहीं घर की कुर्की के नोटिस जारी करवाए गए। 15 दिसंबर को थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एयर पोर्ट दिल्ली पहुंच रहा है। ऐसे में झाझरा चौकी प्रभारी अमित शर्मा व एसआइ सतेंद्र सिंह की देखरेख में एक टीम दिल्ली रवाना की गई। आरोपी जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरा तो पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हम्माद अली ने बताया कि वह रजत भाटिया, क्रिश गिरोठी व शिवम अरोड़ा का पुराना दोस्त है, जिन्हे वह उनकी मांग के अनुसार एलएसडी व स्मैक कोरियर के माध्यम से उपलब्ध कराता था। इसकी कीमत वह अपने खाते में यूपीआई के माध्यम से लेता था ।

About Author