पौड़ी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पौड़ी जिले के 08 विकासखंडों में कुल 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही 726 पदों पर 2059 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी ने बताया कि जिले के 8 विकासखंड में कुल 2 लाख 41 हजार 499 मतदाता हैं। बृहस्पतिवार को हुए मतदान में 1,43,879 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 76063 महिला और 67816 पुरुष मतदाता शामिल हैं।
बताया कि विकास खंड थलीसैंण में मतदान में सबसे ज्यादा 64.63 प्रतिशत और सबसे कम विकास खंड पोखड़ा में 54.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।
विकास खंड मत प्रतिशत
पाबौ 58.54
थलीसैंण 64.63
बीरोंखाल 57.48
नैनीडांडा 60.10
रिखणीखाल 57.10
खिर्सू 62.39
पोखड़ा 54.40
एकेश्वर 57.79

More Stories
रायपुर क्षेत्र में फ्रिज जोन में बना सकेंगे छोटे मकान व दुकान, कैबिनेट लिया गया अहम निर्णय
कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय, ट्रैफिक व्यवस्था सुधार की जगी उम्मीद
जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के अनन्तिम आरक्षण जारी, कई जिलों में बदले समीकरण