August 27, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

पौड़ी जिले के 08 विकासखंडों में 59.58 प्रतिशत मतदान, थैलीसैंण में सर्वाधिक मतदान

पौड़ी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पौड़ी जिले के 08 विकासखंडों में कुल 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही 726 पदों पर 2059 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी ने बताया कि जिले के 8 विकासखंड में कुल 2 लाख 41 हजार 499 मतदाता हैं। बृहस्पतिवार को हुए मतदान में 1,43,879 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 76063 महिला और 67816 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

बताया कि विकास खंड थलीसैंण में मतदान में सबसे ज्यादा 64.63 प्रतिशत और सबसे कम विकास खंड पोखड़ा में 54.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

विकास खंड मत प्रतिशत
पाबौ 58.54
थलीसैंण 64.63
बीरोंखाल 57.48
नैनीडांडा 60.10
रिखणीखाल 57.10
खिर्सू 62.39
पोखड़ा 54.40
एकेश्वर 57.79

About Author