देहरादून: 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के आंकड़े निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिए हैं। इस बार पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल सीट पर 45.33 फीसदी सबसे कम मतदान हुआ जबकि हरिद्वार ग्रामीण में सर्वाधिक 81.94 सर्वाधिक मतदान हुआ। जिलों की ओवरआल बात करें तो हरिद्वार जिले में सर्वाधिक 74.77 फीसदी मतदान हुआ है वहीं अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 53.71 फीसदी मतदान हुआ। उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में इस बार…
Day: February 16, 2022
देहरादून: विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही शासन ने कोविड-19 को लेकर लगाई बंदिशे भी हटा दी हैं। बुधवार को मुख्य सचिव ने नई एसओपी जारी की है। एसओपी के तहत जिम, शापिंग माल, सिनेमा हाल, स्पा, सैलून, थिएटर आदि अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे। वहीं राजनीतिक सभाओं और रैलियों पर 28 फरवरी तक प्रतिबंध रहेगा। खेल, स्टेडियम व खेल के मैदान प्रशिक्षण के लिए खुलेंगे। होटल, ढाबे व रेस्तरां अपनी क्षमता के साथ संचालन करेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुलेंगे।
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के लिए युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) के 221 पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 65, उप निरीक्षक अभिसूचना (लोकल इंटेलीजेंस यूनिट) 43, गुल्मनायक (पुरुष), पीएसी व आईआरबी के 89 रिक्त पदों और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी 24 रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू की है। उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस व अभिसूचना पदों पर आयु सीमा 21 से 28 वर्ष होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।
देहरादून: मतदान संपन्न होने के बाद भी भाजपा व कांग्रेस पार्टी की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर भाजपा में भीतरीघात पार्टी के लिए चिंता का विषय बन गया है। वहीं मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान में पार्टी में खलबली मचा दी है। ऐसे में दोनों पार्टियों के आला नेता असहज की स्थिति में हैं। 15 फरवरी को हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी संजय गुप्ता का एक वीडियो…
