November 22, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

अंकिता हत्याकांड : परिजनों की मांग पर सरकार ने बदला सरकारी वकील, अब केस की पैरवी जिला शासकीय अधिवक्ता अवनीश नेगी करेंगे, सरकार ने उठाया महत्वपूर्ण कदम

Spread the love

पौड़ी : प्रदेश सरकार ने अंकिता भंडारी हत्याकांड केस से सरकारी वकील को हटा दिया है। न्याय एवं अपर विधि परामर्शी अपर सचिव सुधीर कुमार सिंह ने केस से विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र रावत को हटाए जाने का आदेश जारी कर दिया है। अब केस की पैरवी पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता अवनीश नेगी को सौंपी गई है। 

अंकिता के माता-पिता लगातार सरकारी वकील को हटाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने सरकारी वकील पर केस को कमजोर करने, बयानों को तोड़मरोड़ कर पेश करने, मामले में सरकारी वकील द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के आरोप लगाए थे। कांग्रेसियों ने इसको लेकर अंकिता के माता-पिता के समर्थन में पौड़ी से लेकर देहरादून तक प्रदर्शन भी किए। 

अंकिता हत्याकांड को करीब 10 माह का समय हो गया है। मामले की सुनवाई एडीजे कोर्ट कोटद्वार में चल रही है। इसी दौरान बीते एक मई को अंकिता के माता-पिता ने केस से सरकारी वकील (विशेष लोक अभियोजक) जितेंद्र रावत को हटाने की मांग की थी। जिस पर डीएम पौड़ी ने एसडीएम कोटद्वार को जांच सौंप जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।

About Author