देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशामुक्त उत्तराखंड विजन को साकार करते हुए दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से नशा तस्कर में लिप्त ऋषिकेश की एक महिला की संपत्ति को कुर्क करदिया गया है। महिला ने अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति करीब 13 लाख रुपये के मकान को चिह्नित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में नामजद महिला रेखा साहनी निवासी चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून जोकि लंबे समय से ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध शराब व नशा तस्करी में लिप्त थी। पुलिस ने महिला की श्यामपुर ऋषिकेश में अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति लगभग 13 लाख रुपये मूल्य के मकान को चिन्हित किया गया था। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित करते हुए महिला के विरुद्ध प्रभावी पैरवी करते हुए जिलाधिकारी देहरादून से उक्त अवैध संपत्ति के कुर्की के आदेश प्राप्त किये गये थे।बुधवार को नायब तहसीलदार ऋषिकेश व कोतवाली ऋषिकेश/ रायवाला की सयुक्त टीम ने आरोपी महिला रेखा साहनी की श्यामपुर ऋषिकेश में अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करते हुए सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
कुर्क की गयी संपत्ति का विवरण
मौजा श्यामपुर तहसील ऋषिकेश में 57 वर्ग गज की अचल संपत्ति (दो कमरे किचन बरामदा व लैट्रीन बाथरूम)
महिला के खिलाफ दर्ज मुकदमे
01: मु0अ0सं0: 104/19 धारा: 60(i)(a) आबकारी अधिनियम कोतवाली ऋषिकेश।
02 : मु0अ0सं0: 302/19 धारा: 60(i)(a) आबकारी अधिनियम कोतवाली ऋषिकेश।
03: मु0अ0सं0: 301/21 धारा: 323, 504, 506 भादवि कोतवाली ऋषिकेश।
04: मु0अ0सं0: 482/21 धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
05: मु0अ0सं0: 572/21 धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
06: मु0अ0सं0: 161/22 धारा: 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
07: मु0अ0सं0: 173/22 धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
08: मु0अ0सं0: 38/23 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
09: मु0अ0सं0: 463/23 धारा: 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
10: मु0अ0सं0: 727/22 धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
11: मु0अ0सं0: 382/23 धारा: 323, 504, 506 भादवि कोतवाली ऋषिकेश।
12: मु0अ0सं0: 73/24 धारा: 29 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
13: मु0अ0सं0: 199/24 धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
14: मु0अ0सं0: 355/24 धारा: 26 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
15: मु0अ0सं0: 388/24 धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली ऋषिकेश।
पुलिस/राजस्व टीम :-
1-नायब तहसील ऋषिकेश मय टीम
2-प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश
3-प्रभारी निरीक्षक रायवाला
4-व0उ0नि0 ऋषिकेश मय फोर्स

More Stories
Main Slot88 Cukup dari HP: Unduh Link APK Slot Gacor Tanpa VPN
शिक्षा क्षेत्र में शिखा व शशांक ध्यानी ने पाया अहम मुकाम, मिली उपाधि
पुलिस मुख्यालय ने किए 07 पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर, देखें आदेश