देहरादून: पथरीबाग चौक के निकट एक दिल दहलाने वाला मंजर सामने आया है। एक बेकाबू ट्रक ने पहले एक कैफे हाउस की दीवार से टकराया और इसके बाद जनरेटर से टकराने के बाद दो वाहनों को टक्कर मारने के बाद रुक गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। कैफे संचालक की ओर से इस मामले में पटेलनगर कोतवाली में शिकायत दी है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हादसा रविवार प्रात: करीब साढ़े 4 बजे हुआ। एक ट्रक लालपुल की तरफ से कारगी की तरफ जा रहा था। संभवत: ट्रक में ईंट लाई गई थी, जिसे खाली करके चालक कारगी चौक की तरफ जा रहा था। पथरीबाग चौक से पहले ही दाहिने तरफ कैफे हाउस की दीवार से टकरा गया। जिसके चलते कैफे के शीशे के सभी खिड़कियां टूट गई। ट्रक की गति इतनी अधिक थी कि दीवार को तोड़कर ट्रक आगे जनरेटर पर टकराया, जिसके कारण जनरेटर भी क्षतिग्रस्त हो गया और अपनी जगह से पांच मीटर आगे गिर गया।
इतना ही नहीं ट्रक ने आगे जाकर नई थार व नैनो कार को भी चपेट में ले लिया, जिसके कारण थार का एक टायर फट गया और दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गए। हादसे की पूरी घटना कैफे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही कि वहां पर कोई पैदल नहीं चल रहा था, वरना जनहानि भी हो सकती थी। ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक खुद चालक को अपने वाहन में बैठाकर ले गया। प्राथमिक दृष्टयता नींद की झपकी आने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है।
More Stories
दुखद: बारात में शामिल कार खाई में गिरी, 05 बारातियों की मौत
मेहंदी रस्म में शामिल होने जा रहा था परिवार, देवप्रयाग के निकट थार नदी में गिरी, पांच लापता
दुखद: तीन धारा में पत्थर के चपेट में आने से पुलिस जवान की मौत, दो साल पहले हुए थे भर्ती