ऊधमसिंहनगर: शुक्रवार तड़के कोतवाली काशीपुर पुलिस और गौ तस्करों के बीच अचानक मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाई।
*मुठभेड़ में दो गौ- तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में दोनों शातिर गौ-तस्कर हुए घायल।*
*दोनों शातिर गौ तस्करों पर पूर्व में भी दर्ज है मुकदमे*
*गौ–तस्करों के अन्य दो साथियों की तलाश जारी ।*
*घायल शातिर गौ-तस्कर इब्राहिम ओर आरिफ जो ठाकुरद्वारा के रहने वाले है।दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।*
*घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हॉस्पिटल पहुँचकर की पूछताछ।*
फरार अभियुक्त
➡️ *इकबाल उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी नई बस्ती ठाकुरद्वारा*
➡️ *अफजाल पुत्र इकबाल निवासी पुष्प बिहार कॉलोनी काशीपुर*
More Stories
झाड़फूंक वालों की बातों में आकर मां ने 07 माह की बीमार बच्ची को टंकी में डुबोकर मार डाला
डंपर बना काल, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर 03 कारों को मारी टक्कर, 02 की मौत की सूचना
उधमसिंहनगर पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, चरस की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार