देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने 08 आटोमेटिक पिस्टल के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपित मध्य प्रदेश से हथियारों की खेप लेकर आये थे। गिरोह के तीन आरोपित घटनास्थल से फरार हो गए जिनकी तलाश चल रही है। पंचायत चुनाव को लेकर यह हथियार उधमसिंहनगर नगर में सप्लाई किए जाने थे। एक महीने में एसटीएफ ने 15 पिस्टल बरामद की हैं। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में एसटीएफ की कुमाऊं युनिट ने थाना रूद्रपुर पुलिस के साथ एक व्यक्ति खजान सिंह निवासी बागवाला, थाना रूद्रपुर उम्र-24 वर्ष को .32 बोर की 05 पिस्टल व .30 बोर की 03 पिस्टल व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए हथियार तस्कर की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सूचना प्राप्त हो रही थी आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत बाहरी राज्यो से अवैध हथियारों की सप्लाई की जा सकती है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में इस गिरोह के 04 अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त हई है। आरोपी खजान पूर्व में भी जनपद उधमसिंहनगर में लूट तथा अवैध हथियार की तस्करी में जेल जा चुका है, यह अपने साथियों के साथ पिछले कुछ वर्षो से बहरानपुर, मध्यप्रदेश से सरताज नाम के व्यक्ति से जो मध्यप्रदेश में अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है यह हथियार लाता था तथा अपने साथियो के साथ इसने पूर्व में भी इस प्रकार की सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड में सप्लाई की है इस बार भी यह खेप लाई जा रही थी जिसे एस.टी.एफ. की सक्रियता से पकड़ लिया गया।

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-
1. निरीक्षक एमपी सिंह
2. कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह कनवाल
3. हेड कांस्टेबल दुर्गा सिंह
4. का0 दीपक भटट
5. का0 चालक संजय कुमार
थाना रूद्रपुर टीमः-
1. निरीक्षक मनोज रतूडी
2. उप निरी0 होशियार सिह
3. का0 48 प्रवीण गोस्वामी,
4. का0 दीप चन्द्
र

More Stories
परिजनों की उम्मीद बनी दून पुलिस, महज 24 घंटे में ढूंढ निकाला लापता बेटा
शराब में धुत बाराती पहुंचे थाने, पुलिस बनी ‘घोड़ी’ की सवारी
यू-ट्यूब पर वीडियो देख बना स्नैचर, राह चलती महिला के गले से खींची सोने की चेन