January 28, 2026

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

वीडियो: पत्नी को गिफ्ट देने के लिए गौहत्या करने निकले कफ़ील व अजीम, मुठभेड़ में लगी गोली

उधमसिंहनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार एसएसपी मणिकांत मिश्रा का गौ तस्करी/गौ हत्या के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। किच्छा में पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो गौ-तस्कर गिरफ्तार किए हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि चार दिन पहले बंगाली कॉलोनी, आजाद नगर में गोहत्या की घटना को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी कफिल पुत्र शकील व उसका साथी आज किच्छा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चौंकाने वाली बात यह है कि कपिल ने यह जघन्य अपराध अपनी पत्नी को उपहार देने के लिए पैसे जुटाने की खातिर दोबारा करने की कोशिश की, लेकिन इस बार पुलिस मुठभेड़ के बाद उसे और उसके साथी को दबोच लिया गया।

उन्होंने बताया कि कफिल अपनी पत्नी को एक उपहार देना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसों की कमी थी। इसी कमी को पूरा करने के लिए उसने जल्दी पैसे जुटाने के लिए फिर से गौकशी का रास्ता चुना। कफिल का साथी अजीम पुत्र शकील ने उसे ऐसा करने से बहुत रोका और समझाया कि चारों तरफ पुलिस की कड़ी निगरानी है, ऐसे में कोई भी गैरकानूनी काम करना खतरनाक होगा। हालांकि, कफिल ने अजीम की एक न सुनी और पिपलिया मोड़ के पास वाले जंगल में फिर से गोवध की फिराक में था।

मुखबिर की सूचना पर मुस्तैद किच्छा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने कुछ लोगों को गोवंश की हत्या का प्रयास करते हुए देखा। जब पुलिस ने उन्हें ललकारा, तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में फायर किए, जिसमें दो गौ तस्करों को गोली लगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों कफिल पुत्र शकील (उम्र 27 वर्ष), निवासी सद्दाम गोटिया, वार्ड नंबर 19, सिरौली कला, किच्छा और अजीम पुत्र शकील (उम्र 24 वर्ष), निवासी सिरौली कला, किच्छा को दबोच लिया।

पुलिस ने मौके से एक जीवित गोवंश को बचाया, साथ ही गोवंश को काटने के औजार भी बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के एक-एक तमंचे और कारतूस भी मिले हैं। कपिल के पास से एक तमंचा 315 बोर और कारतूस, जबकि अजीम से भी एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और एक धारदार हथियार बरामद हुए है।

About Author