October 26, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

वीडियो: काशीपुर में पुलिस पर हमला करने वाले 07 गिरफ्तार, पुलिस ने किया बढ़िया उपचार

उधमसिंहनगर:  21 सितंबर की रात को काशीपुर के चौकी बांसफोड़ान क्षेत्र स्थित अल्लीखाँ चौक पर बिना अनुमति सभा करने व जुलूस निकालने के बाद पुलिस पर हमला करने वाले 07 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ लोगों की ओर से सभा समाप्त होने के बाद अचानक “I LOVE MOHAMMAD” के नारे लगाते हुए बैनर और पोस्टरों के साथ जुलूस निकाला गया, जोकि वाल्मीकि बस्ती की तरफ से शहर की ओर बढ़े। पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर जुलूस को बिना अनुमति नहीं निकालने और तितर-बितर होने का निर्देश दिया।

इसके बावजूद भीड़ ने पुलिस के आदेशों की अवहेलना की और सीधे पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।उपद्रवियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया तथा सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के गंभीर स्वरूप को देखते हुए पुलिस टीम के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक अनिल जोशी की ओर से जुलूस के लीडर नदीम अख्तर सहित लगभग 400 उपद्रवियों के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में मुकदमा दर्ज कराया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की जांच करने के साथ-साथ उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक काशीपुर और पुलिस उपाधीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने मुख्य मास्टरमाइंड नदीम अख्तर सहित अब तक कुल 07 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा 10 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार उपद्रवी

1. मौ. अशद पुत्र शहादत हुसैन, निवासी मझरा गली नं. 5, थाना काशीपुर, उम्र 18 वर्ष

2. कामरान पुत्र मौ. उवैध, निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा, थाना काशीपुर, उम्र 19 वर्ष

3. मोईन रजा पुत्र निजामुद्दीन, निवासी मौ. मझरा वार्ड नं. 26, थाना काशीपुर, उम्र 26 वर्ष

4. दानिश अली पुत्र मौ. नबी, निवासी बाँसफोड़ान, थाना काशीपुर, उम्र 28 वर्ष

5. नदीम अख्तर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी राजा कॉलोनी निकट मंडी थाना कुंडा उम्र 47

6. दो अन्य

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बाधित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले और सार्वजनिक शांति बिगाड़ने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे शांति बनाए रखें, अफवाहों से दूर रहें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

About Author