December 6, 2024

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

अपडेट : नैनीताल में हुए दर्दनाक हादसे में पांच महिलाओं सहित सात की मौत 25 घायल अस्पताल में उपचाराधीन, रविवार रात को खाई में गिर गई थी यात्रियों से भरी बस

Spread the love

हल्द्वानी : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या सात पहुंच चुकी है। वहीं 25 घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर, ग्राम पातन, हिसार (हरियाणा) की बस में तीन बच्चे समेत 32 शिक्षक-शिक्षिकाओं का दल शुक्रवार को नैनीताल आया था। रविवार रात सभी वापस लौट रहे थे। नैनीताल-कालाढूंगी रोड में नलिनी के समीप चालक नियंत्रण खो बैठा और बस करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। गिरते हुए कुछ यात्री छटक कर बाहर भी जा गिरे। बस गिरती देख पीछे चल रहे वाहन चालक ने तत्काल सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर नजदीकी मंगोली चौकी पुलिस समेत एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान में जुट गई। रेस्क्यू में रात 10 बजे तक 25 यात्रियों को निकाल कालाढूंगी सीएससी और राजकीय सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भिजवाया गया। मौके पर रेस्क्यू अभियान देर रात 12 बजे तक जारी रहा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बस में सवार कुछ यात्रियों को अत्यधिक चोटें आई हैं। रेस्क्यू जारी और घायल व मृतकों के नाम व पते लिए जा रहे हैं।

हादसे में मृतक

मनमीत, संगीता, पुष्पा, ज्योति के अलावा तीन अन्य शवों की पहचान नहीं हो सकी है। सभी शव राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

अस्पताल में भर्ती घायल शिक्षक-शिक्षिकाएं

सोनाली, पूजा, मोनिका, मुस्कान, कमलप्रीत, ईशिता, विनीता, सोनिया, अमरजीत कौर, रोमिला, गोठान सिंह, प्रियंका, अभिषेक, शिवेंद्र कौर, अंकित, उर्मिला, रोगन सिंह, करीना एवं चालक कपिल घायल हैं। बस में कपिल के अलावा दूसरा चालक गुल्लू भी था। कपिल ने बताया कि गाड़ी के ब्रेक नहीं लग पाए और हादसा हो गया। ये सभी घायल सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती हैं।

About Author