देहरादून: केदारनाथ स्थित देव दर्शनी गरुड़चट्टी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट सहित सात की मौत हो गई। मृतकों में हेलीकॉप्टर के पायलट अनिल कुमार निवासी महाराष्ट्र सहित उर्वी बरार (25), कुर्ती बरार (30), पूर्वा रामानुज (26) तीनों निवासी गुजरात और प्रेम कुमार वी (63), सुजाता (56) कला (60) तीनों निवासी तामिलनाडु की मौत हो गई। सभी शवों को निकालकर केदारनाथ हेलीपेड पर लाया गया।
घटना का कारण खराब मौसम और अचानक घाटी में कोहरा छाना बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर क्रैश होने से कई हिस्सों में टूट गया है और बीच का हिस्सा जलकर राख हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार