April 19, 2025

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

दारोगा भर्ती के लिए UKPSC ने एडमिट कार्ड किए जारी, यहां से करें डाउनलोड

UKPSC
Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की ओर से दारोगा भर्ती (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पीएसी/आइआरबी) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा के लिए शारीरिक नाप-जोख व दक्षता परीक्षा का शेड्यूल जारी करने के बाद एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। परीक्षा में औपबंधिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी 23 अगस्त 2024 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जबकि शारीरिक नाप-जोख व दक्षता परीक्षा दो सितंबर से कराया जाएगा।

पुलिस विभाग की ओर से दारोगा भर्ती (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पीएसी/आइआरबी) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 222 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया था। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। शारीरिक नाप-जोख व दक्षता परीक्षा पुलिस विभाग की ओर से की जाएगी।

फिजिकल परीक्षा 46 बटालियन पीएसी रुद्रपुर में पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर व नैनीताल (पुरुष) 20159 अभ्यर्थी जबकि 40 बटालियन पीएसी हरिद्वार में 15987 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसी तरह आइआरबी द्वितीय देहरादून में चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, देहरादून व हरिद्वार जिले की 12693 महिला अभ्यर्थी जबकि फायर स्टेशन आफिसर के 16969 पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा आइआरबी रामनगर नैनीताल में होगी।

इसी तरह फायर स्टेशन द्वितीय आफिसर के लिए 10455 महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख व दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन देहरादून में होगी। वहीं 31 बटालियन पीएसी रुद्रपुर में पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, उधमसिंहनगर व नैनीताल की 10429 महिला अभ्यर्थियों और एसडीआरएफ जौलीग्रांट में चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी व हरिद्वार के 13328 पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।

About Author