देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने नार्को आतंकी मॉडल को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने आतंकवादियों के लिए फर्जी पासपोर्ट, नंबर प्लेट और अन्य जाली दस्तावेज बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। जाली दस्तावेज बनाने का काम ऊधमसिंहनगर में चल रहा था, जिन्हें पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों की घुसपैठ को आसान बनाने के लिए मुहैया कराया जा रहा था। प्रकरण में एसटीएफ ने कृष्ण पाल सिंह (27 वर्ष) व दीपचंद (28 वर्ष) निवासी पैपुरा तहसील बिलासपुर, जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तमाम दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
गुरुवार को पत्रकारों से रूबरू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आयुष अग्रवाल ने बताया कि 30 सितंबर 2023 को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो अभियुक्तों को रामबन जिले में कई करोड़ों रुपये की 34 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर नार्को आतंकी मॉडयूल (आतंकी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए मादक दवाओं का अवैध धंधा) का भंडाफोड़ किया था। बरामद की गई हेरोइन उत्तरी कश्मीर से पंजाब लाई जा रही थी। शुरुआती जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी मिली कि हेरोइन सीमा पार पकिस्तान से लाई जा रही थी। पकड़े गए तस्करों ने चेकपोस्टों पर तलाशी से बचने के लिए फर्जी कागजात व फर्जी नंबर प्लेटों का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने पंजाब स्थित तस्करों के माकन से 138 फर्जी नंबर, नकली पासपोर्ट, कई अन्य जाली दस्तावेज और 5.30 करोड़ रुपये बरामद किए थे। इसके साथ ही 01 अवैध रिवाल्वर भी मिली। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने फर्जी कागजात उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले से बनवाए हैं।
20 दिन की निगरानी, एसटीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दबोच लिए बदमाश
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तस्करों से प्राप्त जानकारी को उत्तराखंड एसटीएफ के साथ साझा किया था। जिस पर गंभीरता से आगे बढ़ते हुए एसएसपी एसटीएफ ने कुमाऊं इकाई को सक्रिय किया और सीओ एसटीएफ सुनीता पांडे के नेतृत्व में एक टीम को गहन निगरानी की जिम्मेदारी दे दी। 20 दिनों की कड़ी निगरानी के बाद नार्को आतंकी मॉड्यूल के दो अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर दो दिन तक कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। जिसके क्रम में दोनों अपराधियों को ऊधमसिंहनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से बड़ी संख्या में फर्जी कागजात, मुहरें और उनको बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए।
More Stories
दून के एक ही परिवार के चार सदस्यों की राजस्थान में मौत, बालाजी के दर्शन करने गया था परिवार
स्मैक तस्करी में पकड़े युवक को जेल के बजाए भेजा नशामुक्ति केंद्र, परिजन बोले थैंक्स दून पुलिस
स्टेशनरी शॉप की आड़ में बेच रहे थे खतरनाक सामान, दो दुकानदारों पर कार्रवाई