देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में एक बार गैंगवार का मामला सामने आया है। उत्तरांचल ला कालेज व केहरी गांव के लोगों के बीच हुए विवाद में सरिया, हथौड़े व सब्बल से हमला किया गया। हमले में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने चार हमलावरों के विरुद्ध नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को दी तहरीर में हर्षित अरोड़ा निवासी विकास कालोनी रानीपुर हरिद्वार ने बताया कि वह उत्तरांचल ला कालेज का छात्र है और वर्तमान में आरजे होमस्टे केहरी गांव प्रेमनगर में होस्टल में रहता है। उसके साथ उसके सहपाठी संजीत सचदेवा, अभीजीत सिंह व वंश भारद्वाज भी रहते हैं।
आठ नवंबर को जब वह व उसके सहपाठी रात को करीब साढ़े 10 बजे खाना खाने बाहर जा रहे थे तो देखा कि कमरे की छत से जोर-जोर से कुछ आवाजें आ रही हैं। उन्होंने छत पर जाकर देखा तो अंकुर नेगी, क्षतिज, अमन चौधरी व उनके साथ कई अन्य साथी एक व्यक्ति को पीट रहे थे। जब वह छत पर पहुंचे तो आरोपितों ने उन्हें चुपचाप कमरे में जाने को कहा। कुछ देर बाद आरोपित उनके कमरे के बाहर आए और बाहर निकलने की धमकी देने लगे। जब उन्होंने कहा कि वह सो रहे हैं तो हमलावरों ने हथोड़े से दरवाजे को तोड़ दिया। सरिया, हथौड़े व सब्बल से लैस आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में अभिजीत का सर फट और वह लहुलुहान हो गया। दूसरे दोस्त संजीत के सिर, हाथ व पैरों में चोटें आई हैं जबकि वंश का हाथ टूट गया।
हमलावर यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने कुछ अन्य साथियों जिसमें तीरथ सिंह रावत व अन्य को बुलाया और मारपीट की। हमलावरों ने करीब एक घंटा उन्हें बुरी तरह से पीटा। इसके बाद उनके कमरे से मोबाइल फोन, चांदी की चेन, एक स्मार्ट घड़ी, तथा लगभग 40 हजार रुपये नकद रखे थे, लेकर फरार हो गए। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस को आता देख वह फरार हो गए। जाते-जाते भी धमकी दे गए कि अगर यहां दुबारा दिखे तो उन्हें जान से मारकर देंगे। प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि हमले में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। शिकायत के आधार पर अंकुर नेगी, क्षतिज, अमन चौधरी, तीरथ सिंह रावत व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से भी तहरीर आई है। सीसीटीवी खंगालने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
DM ने देर रात की बार व पब की रेकी, कहीं ताला लटकाया तो कहीं दर्ज कराया मुकदमा
छोटी से गलती से इन युवक-युवतियों का सपना हो सकता है चूर-चूर, भूल से भी ना करें यह गलती
इंस्टाग्राम पर किशोरी को मैसेज भेजने वाला राह सिंह निकला फरीद, शादी का बना रहा था दबाव