पौड़ी: देवप्रयाग में 4 बच्चे खेलते खेलते नदी किनारे पहुंच गए इनमें से 2 बच्चे नदी में डूब गए जबकि दो सुरक्षित घर पहुंच गए। इन्हीं बच्चों ने 2 बच्चों की डूबने की सूचना अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है
पांच फरवरी को थाना देवप्रयाग को सूचना मिली कि धनेश्वर मन्दिर देवप्रयाग के नीचे नदी किनारे 4 बच्चे खेलने के लिए गए थे, जिसमें से दो बच्चे घर वापस आ गये। इन्हीं बच्चों ने बताया कि उनके साथ गए दो लड़के आदेश पुत्र हीरालाल (उम्र 12 वर्ष) व अभिषेक पुत्र हीरालाल (उम्र 8 वर्ष) निवासी ग्राम पुंडल देवप्रयाग पौड़ी गढ़वाल जोकि नदी के पास खेल रहे थे खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी में कूट गया। जब वह दोनों नदी में काफी आगे निकल गए तो हम वहा से डर कर भाग गए। इसके पश्चात उन दोनों का पता नहीं चल पाया।
घटना की सूचना पाते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर को मय पुलिस एवं एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुँचने एवं त्वरित कार्यवाही कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुये बच्चों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में जनपद की थाना देवप्रयाग पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम रात्रि से लगातार बच्चों का रेस्क्यू कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
More Stories
घूसखोर परिवहन सहायक निरीक्षक चढ़ा विजिलेंस के हत्थे, ट्रक चालक से मांग रहा था 10 हजार रुपये रिश्वत
जीवन रक्षा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा था खिलवाड़, DM ने लगवाए ताले
दून की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार