देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से ठीक पहले पुलिस ने दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाओं ने अवैध रूप से बार्डर पार कर भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ किया। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान स्वाति उपाध्याय उर्फ मरियम मूल निवासी ग्राम सोन बुनिया, बरगुना सदर, जिला बरगुना, बांग्लादेश व शिवली अख्तर उर्फ जाली उर्फ सना निवासी ग्राम जिन्नत अली, हाजीबारी, पोस्ट आफिस रसूलपुर, थाना देवीदर, जिला – कुमिल्ला, बांग्लादेश के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 09 नवंबर को एफआरआइ में राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को देखे हुए सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश के लिए चेकिंग व सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में स्थानीय पुलिस व एलआइयू की संयुक्त टीम की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्कृति लोक कालोनी पटेल नगर क्षेत्र में दो संदिग्ध महिलाएं मिली। गहनता से पूछताछ करने व तलाशी लेने पर दोनों महिलाओं का बांग्लादेश की नागरिक होना प्रकाश में आया। दोनों महिलाओं ने अवैध रूप से बार्डर पार कर भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ करना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं के फ़ोन से उनके बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किया गया, जिसके आधार पर दोनों अवैध बांग्लादेशी महिलाओं को नियमानुसार बांग्लादेश डिपोर्ट किए जाने के संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों अलग-अलग समय पर सीमा पार कर अवैध रूप से भारत में आई थी, जहां अलग-अलग स्थान पर रहने के बाद वह दोनों एक- दूसरे से दिल्ली में मिलीं। दोनों एक साथ देहरादून आई। इनमें से स्वाति ने भारतीय नागरिक धर्मवीर से विवाह किया, जोकि टैक्सी चालक है और उसी की टैक्सी से दोनों दिल्ली से देहरादून आई थी। श्वाति ने भारत में रहने के लिए उसे अपनी बातों में फंसा कर उससे विवाह कर लिया, जिससे उसकी एक 01 साल की पुत्री है।
इसके अलावा शिवली ने सहारनपुर में कारपेंटर का काम करने वाले सलमान से विवाह किया था, जिसे उसने माल में मुलाकात के दौरान खुद के माल में ही काम करने की बात बताकर शादी के लिए मनाया था। शिवली का एक 10 माह का पुत्र है। एसएसपी ने बताया कि पूर्व में भी देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 07 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट तथा 07 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

More Stories
सोडियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट व सल्फर बेचने वाली दुकानों का खंगाला रिकार्ड
हाथों में चापड़ लेकर थार चलाते हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने उतारी खुमारी
रजत जयंती पर PM ने 8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास