January 29, 2026

GarhNews

Leading News Portal of Garhwal Uttarakhand

पाबौ के निकट वाहन पर गिरा पेड़, तीन लोग घायल, चाकीसैंण जा रहे थे वाहन सवार, घंटो लगा जाम

पौड़ी: थाना पौड़ी की पाबौ चौकी के निकट ही कार के ऊपर भारी भरकम पेड़ गिर गया। हादसे में तीन लोग कर के अंदर ही फंस गए। किसी तरह वाहन में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला गया।

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि चोपड़ियों पाबौ के पास एक वाहन के ऊपर पेड़ गिर गया है, जिसमें 3 लोग सवार हैं। सूचना मिलते ही तत्काल दीपक पंवार चौकी प्रभारी पाबौ पुलिस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहंचे। देखा कि वाहन संख्या UK12TA-1263 जो पौड़ी से चाकीसेंण जा रहा था। चोपड़ियों के पास भारी बारिश एवं तेज हवाओं के कारण अचानक वाहन के ऊपर पेड़ गिर गया जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

चौकी प्रभारी पाबौ मय पुलिस टीम एवं मौजूद स्थानीय व्यक्तियों द्वारा वाहन से तीनों घायल व्यक्तियों जिन्हें हल्की चोटें आयी थी, का सकुशल रेस्क्यू किया गया तथा मौके पर तीनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार दिया गया। सड़क पर वाहन के ऊपर पेड़ गिरने से नेशनल हाईवे अवरूद्ध हो गया था जिसे खुलवाया जा चुका है।

About Author