देहरादून। पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार रात दस सीओ के तबादले कर दिये हैं। नैनीताल में तैनात सीओ बलजीत भाकुनी को आईआरबी प्रथम रूद्रपुर, पौड़ी में तैनात श्याम दत्त नौटियाल को पीएसी हरिद्वार,यूएस नगर में तैनात सीओ भूपेन्द्र भंडारी को नैनीताल,नैनीताल में तैनात सीओ भूपेन्द्र धोनी को पीएसी रूद्रपुर भेजा गया है।

वहीं अविनाश वर्मा को चम्पावत से पीएसी रूद्रपुर,सुरेंद्र बलुनी को टिहरी से पीएसी हरिद्वार,वंदना वर्मा को यूएस नगर से पीएसी रुद्रपुर,शिवराज सिंह को बागेश्वर से पीएसी रूद्रपुर ,राकेश रावत को हरिद्वार से पीएसी रूद्रपुर और पूर्णिमा गर्ग को देहरादून से आईआरबी झाझरा भेजा गया है। एडीजी प्रशासन अमित सिन्हा ने तबादला आदेश किये।
More Stories
भारी बारिश के चलते आज स्कूलों में अवकाश, डीएम ने जारी किए आदेश
वीडियो: जीतू सुसाइड केस: दोस्त को मोबाइल का कोड भेजा, कहा माफ़ कर देना और मारी खुद को गोली
तजुर्बेकार इंस्पेक्टर को मिली पटेलनगर कोतवाली की जिम्मेदारी, नया शहर कोतवाल भी मिला